ताज्या बातम्या
इकरा वेलफेयर सोसाइटी कि ओर से मुस्लिम कब्रस्तान मे वृक्षरोपण
धरणगाव – आज दिनांक १५ ऑगस्ट स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इकरा वेलफेयर सोसाइटी धरणगांव संस्था की ओर से मुस्लिम कब्रस्तान में वृक्षरोपण का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय धरणगांव पोलिस स्टेशन के ए.पी.आय जीभाऊ पाटिल साहेब, गोपनीय विभाग के अधिकारी वैभव बाविस्कर साहेब और
संस्था के अध्यक्ष रियाज़ काज़ी, उपाध्यक्ष शेख अफसर, खजिन्दर सैय्यद इब्राहिम, सदस्य सैय्यद सईद, शेख नईम, शेख आसिफ आदी मान्यवर उपस्थित थे I